सावधान! इन सात वजहों से भी कट सकता है आपका चालान, जानें कैसे

देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट को लागू हुए करीब डेढ़ महीना हो गया है। ट्रैफिक नियम सख्त हो चुके हैं और किसी भी तरह की कोई नरमी नहीं बरती जा रही है। नतीजा, लोग अब भारी-भरकम चालान से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालत करते नजर आ रहे हैं। गाड़ी चलाते समय पूरे पेपर्स अपने साथ रखकर चल रहे हैं, लेकीन क्या आपको पता है सारे पेपर्स होने के बावजूद भी आपका चालान कट सकता है। आइये जानें कैसे…



कार में म्यूजिक सुनने पर कटेगा चालान



अगर आप गाड़ी चलाते समय तेज आवाज में म्यूजिक सुनते पाए गये, तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है। तेज आवाज में म्यूजिक सुनना नियमों के खिलाफ है। और 100 रुपये का जुर्माना लगता है।




कार में ज्यादा लोगों को बिठाने पर लगेगा जुर्माना



किसी भी कार में जितनी सीटें होती हैं उससे अधिक लोगों को कार में बिठाने पर भी चालान हो सकता है। इस मामले में आप पर 200 रुपये प्रति सवारी की दर से चालान लगेगा।




जाम लगाने पर जुर्माना


वैसे तो जाम से सभी को दिक्कत होती है। लेकिन अगर आपकी कार से सड़क पर जाम लग गया तो ऐसी स्थिति में आप पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसलिए हमेशा अपनी गाड़ी को किट रखें।