अवैध ई-टिकट कारोबारी गिरफ्तार
आरपीएफ ने सहज टूर एंड ट्रेवेल्स के संचालक भेजा जेल
कप्तानगंज(कुशीनगर)। ई-टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ रेल प्रशासन अभियान चला रहा है। बुधवार देर शाम आरपीएफ इंस्पेक्टर कप्तानंगज मुकेश कुमार सिंह की अगुवाई में देवरिया जिले के हेतिमपुर बाजार में संचालित सहज टूर एंड ट्रेवेल्स पर छापा मारकर संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बृहस्पतिवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यह अभियान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव व मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी ऋषि पांडेय के निर्देश पर चलाया जा रहा है। छापे में दुकान से 54 फर्जी आईडी, 37 तत्काल व सामान्य टिकट, 78 हजार 728 रुपये, एक प्रिंटर, एक लैपटॉप व माउस बरामद हुआ। टीम ने थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के गांव अकटहिया निवासी महेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं फरार चल रहे यहीं के आकाश पटेल की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार दुकान संचालक महेंद्र ने 18 आईडी का इस्तेमाल करने की बात कबूली है।