युवक पर जानलेवा हमला

युवक पर जानलेवा हमला, दो के खिलाफ केस दर्ज कसया। थाना क्षेत्र के देवरिया मार्ग स्थित सिसवा महंथ इंटर कॉलेज के समीप सोमवार की रात में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। उसे मृत समझकर हमलावर छोड़कर भाग निकले। कुछ देर बाद होश आने पर युवक ने ही घर फोन कर परिजनों को जानकारी दी। घायल युवक का लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
कसया थाना क्षेत्र के गांव डुमरी निवासी 26 वर्षीय संजीत कुशवाहा कसया में एक मार्बल की दुकान पर काम करता है। सोमवार की रात लगभग नौ बजे वह बाइक से घर जा रहा था। सिसवा महंथ स्थित इंटर कॉलेज के पास पीछे से आए बाइक सवार दो लोगों ने रोका और उस पर पर चाकू से प्रहार कर दिया। गर्दन पर गहरी चोटें लगने के कारण संजीत मरणासन्न हो गया। इसके बाद हमलावर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर एसओ कसया ज्ञानेंद्र कुमार राय मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सीएचसी कसया भेजा। चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज और वहां से केजीएमयू लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। केजीएमयू में ही इलाज चल रहा है, हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस संबंध में एसओ ने बताया कि घायल युवक के बताने के अनुसार आरोपी दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।