खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत


 

अंजुम बालिका इंटर कॉलेज गौसीपट्टी में हुई प्रतियोगिता
टेकुआटार। अंजुम बालिका इंटर कॉलेज गौसीपट्टी में शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।
छठी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित हुईं। बालक वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में विक्रम प्रथम, अहमद द्वितीय व यशवंत ने तृतीय स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग की 100 मीटर रेस में फूल कुमारी प्रथम, अर्पित शर्मा द्वितीय व कविता कन्नौजिया तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग की साइकिल रेस में ताहिरा ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि नेहा द्वितीय व काजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में गोल्डी यादव ने जीत हासिल की।
कॉलेज की प्रधानाचार्या इसरतजहां ने शुक्रवार को सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। कहा कि खेल से क्षेत्र के साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन किया जा सकता है। कड़ी लगन व मेहनत से हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
इस मौके दीनानाथ सिंह, जयप्रकाश, बेलाल खान, मुलायम यादव, संदीप कुमार दुबे, जमाल खान, तानिया खान, निशा खान, अर्पिता, पूजा, ममता सिंह, शबाना खान, शमशाद, पवन, राना खान आदि मौजूद रहे।