शादी टूटते देख घर से भागे युवक-युवती रगडगंज (कुशीनगर)। शादी तय होने के बाद वर व कन्या पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। युवक-युवती ने अपने- अपने परिजनों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली और शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई। यह बात उन्हें नागवार गुजरी और दोनों अपने-अपने घर से भाग गए। हतप्रभ घरवाले चुपके-चुपके इनका पता लगाने में जुटे हैं। इस मामले की इलाके में खूब चर्चा है।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी इसी थाना क्षेत्र की युवती से तय हुई थी। मई में तिलक व शादी होनी थी। चर्चा है कि शादी तय होने के दौरान ही युवक-युवती के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। इधर एक सप्ताह पहले दोनों के घरवालों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि शादी टूटने की नौबत आ गई। वहीं मोबाइल पर एक-दूसरे के करीब आ चुके युवक-युवती ने अपने-अपने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। बिगड़ती स्थिति को देख तीन दिन पहले दोनों अपने-अपने घर से भाग गए। युवती अपने एक करीबी रिश्तेदार के यहां चली गई और वहीं से युवक को बुलाकर दोनों कहीं चले गए। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में एसओ पटहेरवा हरेंद्र मिश्र का कहना है कि अभी यह मामला संज्ञान में नहीं है। किसी पक्ष की तरफ से कोई सूचना या तहरीर नहीं दी गई है।
शादी टूटते देख घर से भागे युवक-युवती