महाराष्ट्र में परीक्षा के दौरान दीवार कूद कर नकल करवाते लोग - फोटो : एएनआई
देश के कुछ राज्य शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल का हाल किसी से छिपा नहीं है। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में महगांव के एक जिला परिषद स्कूल में 10वीं की परीक्षा के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो शिक्षा व्यवस्था और नकल रोकने के इंतजामों की कलई खोल रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग स्कूल की दीवार कूद कर पार कर रहे हैं और अंदर परीक्षा दे रहे छात्रों को चिट दे रहे हैं। बिना किसी डर के स्कूल की बाउंड्री कूद कर चिट पकड़ा रहे इन लोगों का वीडियो यह साफ बता रहा है कि लोग और व्यवस्था दोनों की शिक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं।