कार्य पर निकले मजदूर की रास्ते में मौत पकड़ियार बाजार। काम पर जाते समय रामकोला थाना क्षेत्र के हरपुर के युवक की मंगलवार को मौत हो गई। परिवार के मुखिया की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
हरपुर निवासी अच्छेलाल पासवान (40) मंगलवार को गांव के ही दो व्यक्तियों के साथ बाइक से काम पर जा रहे थे। सेखुई के पास लघुशंका के लिए रुके तो लड़खड़ाते हुए गिरे और बेहोश हो गए। साथ रहे व्यक्ति ने सूचना घरवालों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें रामकोला के चिकित्सक के पास ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने मौत का कारण हृदयाघात बताया है। अच्छेलाल की मौत से पत्नी किसमती व उसके बच्चे सुनैना, अंकित, राज का रो-रो कर बुरा हाल है।
काम पर जाते समय युवक की मंगलवार को मौत हो गई